बॉलीवुड में शादी का सीजन चल रहा है इस बिच खबर आ रही है की बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बनने वाले हैं दोनों एक दसरे के संग अपनी नई जिंदगी सुरु करने वाले है
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में अनाउंसमेंट किया था कि वह दोंनों एक दसरे को डेट कर रहे हैं और वह जल्दी ही शादी करने वाले हैं पर कॉविड के कारण शादी की तारीख कैंसिल हो गई जो की अप्रैल की थी पर अब ऋचा चड्डा और अली फजल की शादी की तारीख आ गई है और फेन्स बहुत ज्यादा खुश है अपने पसंदीदा जोड़ी की शादी को लेकर फेंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की खबरे बहुत समय से चर्चा में थी पर वह आखिरकार शादी करने जा रहे ही 30 सितम्बर से उनकी प्री वेडिंग शूट शुरू होने वाला है इनके शादी का फंक्शन 3 दिन तक चलेगा या फंक्शन दिल्ली में होगा 3 दिन फंक्शन के बाद मेहंदी हल्दी संगीत समारोह 1 अक्टूबर को होगा उसके बाद रिचा और अली फजल 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंद जाएंगे वह एक दसरे के साथ सात फेरे लेंगे ,खबरो की माने तो वह 7 अक्टूबर को बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए कपल ग्रैंड रिसेप्शन होगा और उसमें बॉलीवुड के सभी सितारे मौजुद होंगे .