फाइटर मूवी की शूटिंग के दौरान  रितिक रोशन को सपोर्ट किया गया असम  में - Daily Timess

फाइटर मूवी की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन को सपोर्ट किया गया असम में

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन अपने गुड लुक्स,डांस और एक्टिंग के लिए फेमस है लड़किया उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करती रहती है  कुछ दिन पहले रिलीज हुई मूवी "विक्रम वेदा" जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित  हुई उसके बाद  ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट "फाइटर"के शूटिंग में बिजी है यह एक  एक्शन मूवी है इसकी शूटिंग अभी असम में चल रही है

​​​​​​​

इस मूवी से जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है यह मूवी को  सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं यहां मूवी की शूटिंग असम के तेजपुर  मैं चल रही है रितिक रोशन को तेजपुर में एयरफोर्स स्टेशन  का दौरा करते हुए सपोर्ट किया गया ऋतिक रोशन  को देखने के लिए  लोगो की भीड़ जमा हो गई  रितिक रोशन ने अपना हाथ हिला कर अपने फैंस को हाई किया. रितिक रोशन ने यह  तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर किया.रितिक रोशन के साथ सीनियर एक्टर अनिल कपूर भी नजर आए.फाइटर फिल्म मैं रितिक रोशन के साथ साथ दीपिका पादुकोण दिखाई देंगे.फिल्म में दोनों कलाकार इंडियन एयरफोर्स के पायलट का रोड निभा रहे हैं इसके अलावा अनिल कपूर भी एक खास किरदार में है यह 25 जनवरी 2024 म में रिलीज होगी.

Share this post on :  


इरफान खान का बेटा होने पर भी नहीं मिला बाबिल को कोई फायदा

फीफा फैन फेस्टिवल में परफॉर्म करेगी नोरा फतेही


Related Posts