फिल्ममेकर के.डी शौरी का हुआ निधन बेटे रणवीर शौरी ने किया ट्ववीट - Daily Timess

फिल्ममेकर के.डी शौरी का हुआ निधन बेटे रणवीर शौरी ने किया ट्ववीट

17 सितंबर को एंटरटेनमेंट की दुनिया बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई मजेदार खबरे आई है पर एक खबर जिससे बॉलीवुड में सन्नाटा सा छा गया हैं बॉलीवुड के जाने माने स्टार रणवीर शौरी के पिता के.डी शौरी का निधन हो गया केडी शौरी ने 92 वे साल की उमर में अपनी जिंदगी के आखिरी सांस लिए

 वह एक फिल्म मेकर भी थे के .डी शौरी  ने 1970-80 दशक में कई फिल्म बनाया है वह जिंदा दिल, बे रहम ,जैसे फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं उन्हें फिल्म निर्माता के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ अजमाया था

​​​​​​​
रणवीर सॉरी ने अपने पिता के निधन के बादअपने ट्विटर हैंडल पर पिता की तस्वीर शेयर की इसके अलावा साथ ही उन्होन अपने पिता को प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्रोत बताया है यह न्यूज़ सुन  के बाद बॉलीवुड में सन्नाटा सा छा गया है 

Share this post on :  


साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा करने जा रही है बॉलीवुड में एंट्री किया हिंदी फिल्म साइन

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस दीपा (पोलिंग जेसिका)ने किया आत्महत्या


Related Posts