कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक साथ देख फेन्स हुए खुस - Daily Timess

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक साथ देख फेन्स हुए खुस

बॉलीवुड हो या टीवी स्टार इनके अफेयर्स की खबर बहुत जल्दी ही वायरल होती है और इनसे कोई बच नहीं पाता है और वह चाहे सलमान खान हो या रणवीर सिंह सभी के अफेयर्स की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती है और वह खबर बाद में गलत सबित  होती है 
 इसी बिच में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर्स की भी न्यूज सोशल मीडिया पर फेली हुई है वह दोनो बहुत ही समय से चर्चा में है इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक साथ औटीटी प्ले अवार्ड्स में  दिखाई दे रहे हैं
 हाल ही में मुंबई में औटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 का फंक्शन किया गया था इस फंक्शन में से कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसमें से ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक साथ दिख रहे  है। उस वीडियो में यह दिख रहा था की अवॉर्ड फंक्शन से ज्यादा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ध्यान एक दूसरे पर था वह एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को बहुत ज्यादा प्यार दे रहे हैं

वीडियो को देख ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://www.youtube.com/watch?v=CFJXf9uPHmE

 फैंस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें साथ देखने का इंतजार करते हैं फेन्स वीडियो  को देखकर बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं मुंबई केऔटीटी प्ले अवॉर्ड 2022 में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला और  वही सारा अली खान को बैकथरु परफॉर्मेंस ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला

 

Share this post on :  


थैंकगॉड फिल्म का पहला गाना का टीजर हुआ रिलीज

ड्रीम गर्ल 2 का हुआ टीजर रिलीज दिखे आयुष्मान खुराना और अनन्य पाण्डेय एक साथ


Related Posts