क्या रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को फ्लॉप फिल्मों से राहत दिला पायेगी? - Daily Timess

क्या रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को फ्लॉप फिल्मों से राहत दिला पायेगी?

आयन मुखर्जी के निर्देशन में और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा 9 सितम्बर को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी फिल्म में रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभा रहे है इस फिल्म में उनके साथ उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी है और उनके अलवा अमिताभ बच्चन,अक्किनेनी नागार्जुन और मोनी राय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है

​​​​​​​
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा फ्लॉप फिल्मों से जूझ रही बॉलीवुड इंडस्ट्री को राहत दिला सकती है ऐसा अनुमान लगया जा रहा है और यह फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखर कर लगया जा रहा है 2 सितम्बर से इस फिल्म की एडवांस  बुकिंग स्टार्ट हुई है  और यह एडवांस बुकिंग कुछ चुनिंदा जगहों पर ही स्टार्ट हुई है इस फिल्म की एडवांस बोक्किंग सिर्फ एक सिनेमा चेन में 11हजार से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो चुकी है
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि फाइनली बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगातार फ्लॉप फिल्मों से रहत मिलेगा  ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की एडवांस बोक्किंग रिसीव हुआ है जिसमे 11558 टिकट्स बिक चुके है
 एडवांस बुकिंग में शुक्रवार को 63प्रतिशत  लगभग टिकट  सेल हुए और 25प्रतिशत शनिवार को ,12प्रतिशत रविवार को टिकट्स सेल हुए हलाकि पहले वीकेंड का कलेक्शन दर्शकों के फीडबैक पर निर्भर करता है
इस बार क्या ब्रह्मास्त्र फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखा पायेगी और फ्लॉप फिल्मों के दौर को खत्म कर पायेगी ये तो फिल्म रिलीज़ होने की बाद ही पता चलेगा 

https://www.imdb.com/video/vi2004861465/?ref_=tt_vi_i_1



Share this post on :  


टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता अक्षय की फिल्म कट्त्पुत्तली के साथ बॉलीवुड में कियाडेब्यू

जानिए कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म के लिए किस डायरेक्टर से मिलाया हाथ?


Related Posts