जुबिन नौटियाल एक बहुत ही लोकप्रिय गायक है उनके गाने के लोग दीवाने हैं जुबिन नौटियाल अपने गानो को लेकर हमेशा सुरखियों में बने रहते है जुबिन नौटियाल को फेन्स बहुत पसंद करते हैं और उनके कॉन्सर्ट को देखने के लिए बहुत ही उत्साहित होते है उन्होंने अपनी आवाज़ से लोगो को दीवाना बना रखा है उन्होन बहुत ही लोकप्रिय गाने गए हैं जिन्हे लोग बार-बार सुनते हैं जैसे की उन्होंने “रात लंबिया" “दिल गलती कर बैठा है” “तुम ही आना "जैसे हिट जाने गए हैं
पर इस बार किसी और करण से वह सुरखियों में बने हुई हैं जुबिन नौटियाल मुसिबत में फसते हुए नजर आ रहे हैं मुसिबत का करण उनका यूएस में होने वाला म्यूजिक कॉन्सर्ट है कॉन्सर्ट के करण लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं यहां तक की उनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं
दरसल पूरा मामला यह है की जुबिन नौटियाल यूएस में एक कॉन्सर्ट करने वाले हैं जो 23 सितंबर को होने वाला है कॉन्सर्ट का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है हुआ ऐसा की जुबिन नौटियाल का एक फैन ने जिसका नाम रेहान सिद्दीकी है उस ने एक पोस्टर को शेयर किया और उसे शेयर करते हुए लिखा है मेरे फेवरेट सिंगर होस्टन आ रहे है ग्रेट जॉब जय सिंह तुम्हारी शानदार प्रेजेंटेशन का इंतजार कर रहे हैं जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जय सिंह का नाम देखते ही हंगामा शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर हैशटैग गिरफ्तारी जुबिन नौटियाल(#arrestjubin Nautiyal) ट्रेंड करने लगा लोग पुलिस से जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे
दरसल जय सिंह के नाम के करण हंगामा इसलिये हुआ है क्योंकि यूजर्स का कहना है की जय सिंह वांटेड क्रिमिनल है उस पर बहुत से गंभीर आरोप लगे हैं यह पंजाब का रहने वाला है जो अब यूएस में रह रहा है लोगों का कहना है की जुबिन नौटियाल एक वांटेड क्रिमिनल का कॉन्सर्ट कर रहे हैं जुबिन नौटियाल देशद्रोही का कॉन्सर्ट करते हैं यह हमारे देश के खिलाफ है और उनको गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं