साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को लोग बहुत पसंद करते हैं उनकी फैन फॉलोइंग साउथ में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में है लोग महेश बाबू के एक झलक देखने के लिए तरस्ते हैं और उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं हालही मे उनकी आने वाली फिल्म SSMB 28 का फर्स्ट लुक सामने आया है और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बात से सब कोई वकीफ है की महेश बाबू के लुक के फैंस किस कदर दीवाने हैं उनके आने वाली फिल्म एसएस एमबी 28 के फर्स्ट लुक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं इसके साथ ही खबर आया है की फिल्म को शूटिंग आज से शुरू होगी है
यह फिल्म निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े और संयुक्ता मेनन भी दिखेंगी देंगे फिल्म में महेश बाबू डबल रोल में दिखी देंगे इस फिल्म में म्यूजिक एस थमन देंगे, यह फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी और एक बार फिर और महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास 12साल बाद एक साथ दिखाई देंगे इस फिल्म के लिए फेन्स बहुत ही ज्यादा एक्ससिटेड है और इसके अलावा अपनी अगली फिल्म में एसएस राजामोली और महेश बाबू पैन इंडिया में हमे दिखाई देंगे
महेश बाबू ने एसएसएमबी 28 के लिए 70 करोड़ रूपए फीस ले रहे हैं इससे पहले उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसे के कारण ही महेश बाबू ने अपनी फीस बढ़ा दी है