महेश बाबू की नई फिल्म का सूटिंग हुआ स्टार्ट - Daily Timess

महेश बाबू की नई फिल्म का सूटिंग हुआ स्टार्ट

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को लोग बहुत पसंद करते हैं उनकी फैन फॉलोइंग साउथ में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में है लोग महेश बाबू के एक झलक देखने के लिए तरस्ते हैं और उनकी फिल्मों  का लोग  बेसब्री से इंतजार करते हैं हालही मे उनकी आने वाली फिल्म SSMB 28 का  फर्स्ट लुक सामने आया है और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बात से सब कोई वकीफ है की महेश बाबू के लुक के फैंस किस कदर दीवाने हैं उनके आने वाली फिल्म एसएस एमबी 28 के फर्स्ट लुक को  लोग बहुत पसंद कर रहे हैं  इसके  साथ ही खबर आया है की फिल्म को शूटिंग आज से शुरू होगी है


 यह फिल्म निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े और संयुक्ता मेनन भी दिखेंगी देंगे फिल्म में महेश बाबू डबल रोल में दिखी देंगे इस फिल्म  में म्यूजिक  एस थमन देंगे, यह फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी और एक बार फिर और महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास 12साल बाद एक साथ दिखाई देंगे इस फिल्म के लिए फेन्स बहुत ही ज्यादा एक्ससिटेड है  और इसके अलावा अपनी अगली फिल्म में  एसएस राजामोली और महेश बाबू पैन इंडिया में हमे दिखाई देंगे
 महेश बाबू ने एसएसएमबी 28 के लिए 70 करोड़ रूपए  फीस ले रहे हैं इससे पहले उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसे के कारण ही महेश बाबू ने अपनी फीस बढ़ा दी है

Share this post on :  


आदिपुरुष फ़ांस के लिए सामने आई गुड न्यूज़ रिलीज होगा टीजर

बॉलीवुड में पहली बार बनेगी सबसे ज्यादा बजट की फिल्म जिसका बजट होगा 700 करोड़


Related Posts