नागमणि को पाने के लिए इतनी गिर गई है सुमित्रा, की अपने बेटे माहिर को ही बना लिया बलि का बकरा - Daily Timess

नागमणि को पाने के लिए इतनी गिर गई है सुमित्रा, की अपने बेटे माहिर को ही बना लिया बलि का बकरा

सुमित्रा सहगल खेल रही है माहिर सहगल के खिलाफ डबल गेम | पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा, पर्दा उठाओ फिर देखो यारो | इन पर्दा के पीछे सुमित्रा सहगल का चेहरा |
 जी हां दोस्तों | वह पर्पल नागिन, कोई और नहीं बल्कि सुमित्रा सहगल है | जो सहगल हाउस में रहकर मौत के तांडव का खेल खेल रही है| बीते दिनों ही आप सभी फ्रेंड्स को सुमित्रा सहगल की असलियत का पता चला| जिसका मकसद माहिर और बेला को कभी एक ना होने देना है| जहां सुमित्रा मित्र के भेष में शत्रु बन बैठी है | मां की ममता का रूप लिए अपने ही बेटे और परिवार का सरेआम कत्ल कर रही है| यह भी पढ़े  NAAGIN 3:बेला जीतेगी माहिर का दिल मौके पर चौका मारेगी

दोस्तों आप सभी का स्वागत है , Crazy टीवी लाइफ पर इन दिनों सुमित्रा सहगल का नाम फैंस के जुबां पर चढ़ा हुआ है| सुमित्रा के नागिन अवतार को देखकर  फैन सुमित्रा के दीदार हो गए हैं | लेकिन हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि सुमित्रा सहगल, माहिर सहगल को लेकर डबल गेम खेल रही हैं| अपने मंसूबों और मकसद की तह तक पहुंचने के लिए | क्योंकि आपने बीते दिनों ही देखा सुमित्रा सहगल का नागिन अवतार इतना खौफनाक, खतरनाक और भयानक लग रहा है | कि आप सभी फैंस के होश उड़ गए होंगे, आपके पैरों तले जमीन खिसक गई होगी, आपको अपनी नानी याद आ गई होगी, आपकी धड़कन तेज हो गई होगी|  और तो और दिल के मरीज को हार्ट अटैक  आ जाएगा| इसका मतलब साफ जाहिर है, सुमित्रा सहगल नागिन है तो माहिर सहगल उसका बेटा नहीं है | सुमित्रा माहिर का यूज कर रही है | उसकी जज्बातों और भावनाओं के साथ खेल रही है| यह भी पढ़े  Naagin 3 : सुमित्रा निकली आस्तीन के सांप,जो कर रही थी सारे पाप

सुमित्रा यह बात अच्छी तरह से जानती थी कि माहिर सहगल नागमणि तक पहुंचने की चाबी है, सुमित्रा जानती थी कि माहिर नागमणि का रक्षक है, और वह नागमणि को छू सकता है| क्योंकि माहिर के ऊपर शिवजी का वरदान है जहां उसके पास भी अनमोल, अनहोनी, अदृश्य शक्तियों का भंडार है | यह भी पढ़े  नागिन ३ : सुमित्रा सहगल के चेहरे के पीछे कौन है यह नया बहरूपिया जानिए

जिसके तहत सुमित्रा माहिर के साथ डबल गेम खेल रही है| और जहां सुमित्रा का मकसद माहिर को अपने वश में करके नागमणि को पाना है | नागमणि को हथियाना है| लेकिन बुराई कितनी भी बड़ी हो वह अच्छाई के सामने हमेशा छोटी दिखती है | यह भी पढ़े  NAAGIN 3 : खुलेगा माहिर सहगल के दर्दनाक अतीत की दास्तां |

Share this post on :  


NAAGIN 3 : आखिर क्या है रिश्ता माहिर का हवेली से, इस राज को जानिए |


Related Posts