नागिन 3 की कहानी ने अपना पूरा रंग और रूप बदल लिया है | इसकी कहानी की शुरुआत एक नागिन के अधूरे झूठे प्यार के झूठे मौत से शुरू हुई थी |
जहां वह इच्छाधारी नागिन अपने झूठे प्यार के मोहताज का बदला लेने के लिए रूही से बेला बनी |लेकिन यहां भी कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया | जब उस इच्छाधारी नागिन रूही यानि बेला को इंसान लोक में इंसान से प्यार हो गया | हमारा मतलब है बेला को माहिर सहगल से प्यार हो गया लेकिन दोस्तों इस की कहानी ने एक बार फिर अपना रूप और करवटें बदल ली है | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : शिवांगी के मौत का इंतकाम लेगा माहिर सहगल
जहां वह इच्छाधारी नागिन बेला अपने सच्चे प्यार हमसफर वह पति माहिर सहगल को पाने के लिए रूप बदलकर आ रही है | जी हां दोस्तों | मीडिया रिपोर्ट के खबरों के मुताबिक नागरानी बेला अब नए चेहरे को ढाल बनाकर सहगल हाउस में एंट्री करने जा रही हैं | और बेला का नया नाम होगा शिवली |नागरानी बेला शिवली बनकर दुश्मनों का जीना दुश्वार करने वाली है | बेला का बदला हुआ रूप शिवली, दुश्मनों का नामोनिशान मिटाने के साथ- साथ, उन्हें भस्म करने वाला है |
कहानी के आने वाले एपिसोड में 6 महीने का लीप दिखाया जाएगा | और 6 महीने के लीप के बाद नागिन 3 की कहानी एक नई दिशा की और रुख कर लेगी | इसके साथ ही आप यह भी देखेंगे कि सुमित्रा अपने पति एंडी सहगल के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करेगी | वहीं कुछ नए किरदारों की एंट्री होने वाली है कहानी के आने वाले एपिसोड में सबसे दिलचस्प बेला का बदला हुआ रूप शिवली होगा | और शिवली ही करेगी माहिर से शादी |जो कि नागरानी बेला का बदला हुआ रूप है | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : बेला का बदलता रूप लाएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट