हवेली और माहिर सहगल के बीच है एक खास रिश्ता | वेल दोस्तों | खबरों का सिलसिला यूं ही बरकरार रखते हुए एक बार फिर हम आपके सामने हाजिर है नागिन 3 से जुड़ी एक और लेटेस्ट अपडेट को लेकर|
आज के स्पेशल रिपोर्ट में हम आप सभी फैंस को बताएंगे कि माहिर और हवेली के बीच आखिर रिश्ता क्या है देरी ना करते हुए हम आपको बताते हैं | अभी हाल ही के दिनों में जब से सुमित्रा का नागिन रूप सामने आया है तभी से फैंस पूरी तरह से आश्चर्यचकित हो गए हैं | हमारे फैंस हमसे यह जानना चाह रहे हैं कि अगर सुमित्रा माहिर की मां नहीं है | तो माहिर के मां बाप आखिर है कौन, कौन है यह भी पढ़े नागमणि को पाने के लिए इतनी गिर गई है सुमित्रा, की अपने बेटे माहिर को ही बना लिया बलि का बकरा
माहिर कहां से आया है, और किसका बेटा है माहिर | दरअसल हम आप सभी फैंस को बता देना चाहते हैं कि माहिर के माता-पिता एडी और सुमित्रा सहगल नहीं है| माहिर के माता पिता को बचपन में ही माहिर से जुदा कर दिया गया था | और उसके मां-बाप को मौत की नींद सुला दिया गया था | माहिर के पिता जमीदार होने के साथ-साथ बहुत बड़े बिजनेस Tycon थे| और यह हवेली एनडी और सुमित्रा का नहीं बल्कि माहिर सहगल का है| जी हां दोस्तों| यह भी पढ़े NAAGIN 3:बेला जीतेगी माहिर का दिल मौके पर चौका मारेगी
माहिर हवेली का मालिक है| और माहिर उस परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके ऊपर शिवजी का वरदान है| और कालों के काल महाकाल के आशीर्वाद से माहिर नागमणि का रखवाला है | नागमणि का रक्षक है | माहिर नागमणि को पा सकता है और वह जो हवेली है जहां नाग, नागिन निवास करते हैं | माहिर के पिता का है माहिर के पिता ने उस हवेली को दान में दिया था| यह भी पढ़े Naagin 3 : सुमित्रा निकली आस्तीन के सांप,जो कर रही थी सारे पाप
लेकिन वह हवेली ही चंदन कि वह वजूद है जहां आस्तीन के सांप ना चाहते हुए भी पनाह लेते हैं हमारा मतलब है, उस हवेली में नागमणि है | और नागमणि को पाने के लिए तरह-तरह के दुश्मन घात लगाए बैठे हैं | ताकि वह नागमणि को पा सके | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : खुलेगा माहिर सहगल के दर्दनाक अतीत की दास्तां |