NAAGIN 3 : बेला और माहिर फिर से होंगे एक, कहानी में आएगा एक जबरदस्त ट्विस्ट | - Daily Timess

NAAGIN 3 : बेला और माहिर फिर से होंगे एक, कहानी में आएगा एक जबरदस्त ट्विस्ट |

छोटे पर्दे पर, टीवी की क्वीन ,एकता कपूर की नागिन सीरीज ने खूब धूम मचाई | खूब सुर्खियां बटोरी | और खूब वाहवाही लूटी | बीते कई महीनों तक टीवी शो नागिन 3 टीआरपी लिस्ट में टॉप पर भी रही |
 नागिन के पहली कड़ी से लेकर, हालिया तीसरी कड़ी तक | इस सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन को खासी लोकप्रियता मिली |और हाल फिलहाल के दिनों में नागिन 3 की कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं | जहां एक और माहिर सहगल अपनी याददाश्त खो चुका है | और बच्चों जैसा बर्ताव कर रहा है | वहीं दूसरी और बेला की दोस्त और विक्रांत की पत्नी विश इसकी कहानी में अलविदा हो चुकी है |

लेकिन दोस्तों कहानी के आने वाले एपिसोड में माहिर सहगल की याददाश्त वापस आने वाली है और एक बार फिर से बेला और माहिर एक होने वाले हैं | जी हां दोस्तों | बिल्कुल ठीक सुना आपने ,जहां आप फैंस देखेंगे कि नागिन 3 के कहानी के माहिर को सब कुछ याद आ जाएगा | माहिर को उसका प्यार, उसका परिवार, उसकी बेला | माहिर के साथ हुई आपबीती घटना सब कुछ याद आ जाएगा |और माहिर सहगल की याददाश्त आने के पीछे नागरानी बेला का बड़ा हाथ होगा | बेला की मेहनत रंग लाने वाली है | बेला और माहिर का मिलन एक बार फिर देखने के लिए तैयार हो जाइए | क्योंकि प्यार है ही वह एहसास जो छिपाए छुपता नहीं | प्यार मिटाए  मिटता नहीं |

​​​​​​​

 बेला और माहिर का मिलन ही सुमित्रा सहगल का काल बनेगा | क्योंकि हमें मिली एक सूत्र के जानकारी के मुताबिक बेला और माहिर का प्यार भरी दास्तां जल्दी कहानी के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाली है | जहां इनका प्यार एक बार फिर से पटरी पर दौड़ता हुआ नजर आएगा | और वैसे शो के मेकर्स भी कोई चांस नहीं छोड़ते माहिर और बेला का रोमांस दिखाने में| और बेला और माहिर के बीच प्यार की एक नई पहल को देखने के लिए, कितने ज्यादा एक्साइटिड है | प्लीज हमें अपने कमेंट के जरिए जरूर बताएं |

Share this post on :  


NAAGIN 3 : नागिन 3 की कहानी का लेटेस्ट प्रोमो |

NAAGIN 3 : नागिन 3 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड | नागिन1 और नागिन 2 भी इसके सामने बेबस हो गए |


Related Posts