“ख्वाबों की दुनिया मुकम्मल कहां है जीने की ख्वाहिश में मरना यहां है |”
और ऐसे ही पल पल मर रही है नागरानी बेला माहिर की याद में, माहिर की तड़प में, और अपने आधे- अधूरे ख्वाहिश को पूरा करने एक बार फिर लौट रही है | नागरानी बेला |
जी हां दोस्तों | पूरे 6 महीनों के अंतराल के बाद नागरानी बेला फिर लौट रही है रूप बदलकर अपने प्यार माहिर सहगल का इंतकाम लेने , बदला लेने| जिन जिन लोगों ने बेला के प्यार व परिवार को उसके खिलाफ बनाया था श्राप |उस श्राप से अभिशाप दिलाने लौट कर आ गई है नागरानी बेला | वह भी 6 महीने बाद |यह भी पढ़े NAAGIN 3 : 6 महीने की लीप के बाद, देखिए कहानी में बेला का नया रूप |
दरअसल अभी हाल ही में नागिन 3 का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है | इस प्रोमो में यह दिखाया गया है कि नागरानी बेला यह प्रण लेते हुए नजर आ रही है | कि हर एक मौत के लिए मैं दुश्मनों को हजार मौत मारूंगी इसका मतलब साफ- साफ जाहिर है कि बेला का कोई अपना उसे छोड़ गया है उसकी दुनिया से अलविदा कह दिया है |उसकी दुनिया से चला गया है | और नागरानी बेला के अंदर इस कदर बदले की आग दहक उठी है ऐसा लगता है कि दुश्मनों का विनाश होने वाला है | इस प्रोमो में आगे यह भी दिखाया गया है | कि नागरानी बेला रूप बदल कर सहगल हाउस में एंट्री करने वाली है | और बेला के नए रंग रूप का नाम होगा शिवली | शिवली ही बेला है, और बेला ही है शिवली |
कहानी के आने वाले एपिसोड में शिवली ही माहिर से शादी करने वाली है | जो असल में नागरानी बेला ही है | नागरानी बेला का रुप बदल कर आना दुश्मनों की शामत लाना तो तय है | इस नागिन के रंग रंग में है |इंतकाम और नागिन के इंतकाम की दास्तां की शुरुआत हो चुकी है | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : शिवांगी के मौत का इंतकाम लेगा माहिर सहगल |