“हम तो सोचते थे कि लफ्ज़ ही चोट करते हैं
मगर कुछ खामोशियों के जख्म तो और भी गहरे निकले”
हम बात कर रहे हैं माहिर सहगल की, जिसकी खामोशी बहुत दर्द बयां करती है, माहिर का अतीत काफी दर्दनाक भरा था | जिसका खामोश चेहरा, मासूमियत, आंखों से छलकता दर्द भरे आंसू, और दर्द भरी दास्तां अतीत के गहरे राज हमें बताने की कोशिश करते हो | जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं माहिर सहगल की |जो इन दिनों नागिन 3 की कहानी में माहिर सहगल को एक संस्कारी और जिम्मेदार बेटा के रूप में दिखाया जा रहा है जो अपने फैमिली की बहुत ख्याल और जिम्मेदारियों का बोझ उठा रहा है जो हर एक फर्ज को बखूबी निभा रहा है, जो सही के साथ सही और गलत के साथ भी सही न्याय करता है| अपनी खुशी को त्याग कर दूसरे की खुशी को पहले तवज्जो देता है, जो हर काम में माहिर| यह भी पढ़े NAAGIN 3:बेला जीतेगी माहिर का दिल मौके पर चौका मारेगी
माहिर सहगल का अतीत काफी दर्द भरे समुंदर से भरा है| जी हां दोस्तों ,माहिर का अतीत, बचपन दुखों के दरिया में डूबा हुआ था|
दरअसल एक लीडिंग वेबसाइट का यह कहना है कि माहिर सहगल के माता-पिता एडी और सुमित्रा नहीं , बल्कि कोई और है | एडी और सुमित्रा तो माहिर सहगल को धोखे की दुनिया की दुनिया में रख रहे हैं उसे धोखा दे रहे हैं, उसके जज्बातों से खिलवाड़ कर रहे हैं दरअसल माहिर का अतीत तो काफी दर्दनाक और दुखों का सागर था |
किसी साजिश के तहत माहिर के माता-पिता को मौत की सूली पर चढ़ा दिया गया |
धोखा, झूठ, लालच, कपट और छल तो नागिन सीजन 3 की मेन कहानी है इसके तीसरे सीजन में |नागिन के इंतकाम की कहानी को नहीं बल्कि धोखे की दगा की कहानी को दिखाया गया है |जज्बातों की जज्बात से खेलना इसकी कहानी में एक आम बात सी हो गई है | और माहिर का अतीत भी काफी दर्दनाक था जिसका खुलासा कहानी के आने वाले दिनों में हो सकता है | यह भी पढ़े NAAGIN 3:बेला जीतेगी माहिर का दिल मौके पर चौका मारेगी