NAAGIN 3 : नागिन 3 का सेकंड प्रोमो हुआ जारी | जानिए क्या कुछ होगा खास | - Daily Timess

NAAGIN 3 : नागिन 3 का सेकंड प्रोमो हुआ जारी | जानिए क्या कुछ होगा खास |

नागिन 3 की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प और दिलकश बनते जा रही है | खासकर जब से पर्पल नागिन और नाग विक्रांत के मां के रूप में सुमित्रा सहगल का चेहरा फैंस के सामने आया है | इसकी कहानी ने दर्शकों की ओर रुझान बढ़ा दिया है | और अभी-अभी नागिन 3 की कहानी का एक और लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है |

 जिसे देख कर आप सभी फैंस का दिल बाग बाग हो जाएगा इस लेटेस्ट प्रोमो में यह दिखाया गया है कि नागरानी बेला सुमित्रा सहगल को मात देती हुई नजर आ रही है | क्योंकि सुमित्रा के तमाम कोशिशों और साजिशों के बाद भी बेला और माहिर एक दूसरे के करीब आ गए हैं |और प्रोमो में आगे यह भी दिखाया गया है कि बेला अपने पति माहिर सहगल से प्यार का इजहार करते हुए कह रही है  कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं माहिर जी | माहिर और बेला को फिर से एक दूसरे के नजदीक आता देख और शादी के मंडप से बेला के साथ माहिर को जाता देख सुमित्रा सहगल, माहिर को रोकने की भरपूर और तमाम कोशिश करती है  |

​​​​​​​


 लेकिन सुमित्रा की कोशिश विफल हो जाती है सुमित्रा सहगल, माहिर को रोकने की कोशिश करती है और कहती है बेला से कि मैं तुम्हारे नाम का अपने बेटे की जिंदगी में ग्रहण लगने नहीं दूंगी | लेकिन इन सब के बावजूद भी माहिर बेला के साथ वहां से चला जाता है इस को देखकर तो यही लगता है | कि कहानी का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार और मजेदार होगा |
 लेकिन दोस्तों देखने वाली बात तो यह होगी कि अपनी हार से बौखलाए सुमित सहगल का अगला वार क्या होगा | जो अब तक सस्पेंस बना हुआ है | लेकिन हम आप सभी को बता देना चाहते हैं | कि ऐसा पहली दफा हुआ है कि शो के मेकर द्वारा एक हफ्ते के अंतर्गत 2 प्रोमो को रिलीज किया गया हो  इससे पहले भी मेकर्स द्वारा  इस हफ्ते के फर्स्ट प्रोमो को रिलीज किया था | जिसमें यह दिखाया गया था | कि उस बॉल में कैद महिला कोई और नहीं ,बल्कि नागरानी बेला की मां नाग माता है | जिसे सुमित्रा ने अपने पास कैद करके रखा है |
 जिस तरह से इस हफ्ते के फर्स्ट और सेकंड प्रोमो सामने आए हैं उसे देख कर तो ऐसा ही लगता है | कि आने वाला एपिसोड में तबाही का तांडव देखने को मिलने वाला है |

Share this post on :  


जेनिफर विंगेट के 5 सबसे बड़े दुश्मन | नंबर वन को जानकर आप हो जाएंगे हैरान |

NAAGIN 3 : माहिर का प्रतिशोध लाएगा, इसकी कहानी में नया ट्विस्ट |


Related Posts