Naagin 3 : नागिन 3 में अब होगी नई इच्छाधारी नागिन की एंट्री , अब क्या होगा बेला का ?????? - Daily Timess

Naagin 3 : नागिन 3 में अब होगी नई इच्छाधारी नागिन की एंट्री , अब क्या होगा बेला का ??????

​​​​​​​कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 3  की कहानी के आने वाले एपिसोड्स में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है | इस हसीना की एंट्री से हो सकता है

कि बेला और माहिर की जिंदगी में परेशानियां और भी बढ़ सकती है |चलिए हम आपका ज्यादा समय ना लेते हुए हम आपको बताते हैं कि यह हसीना कौन हैं इस हसीना का नाम है रूपाली प्रकाश ,जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना रूपाली प्रकाश एकता कपूर के शो नागिन ३ में दिखाई देंगी इसके साथ-साथ वो एकता कपूर के कई पॉपुलर शो  जैसे कसौटी जिंदगी के और दिल ही तो है मैं दिखाई दे चुकी हैं

रुपाली लगातार नागिन 3 की शूटिंग कर रही है और shoot की कुछ तस्वीर वह लगातार अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही हैं खास बात यह है कि इनकी पोशाक सीजन 2 की शिवांगी से मिलता-जुलता है जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हां मैं इस शो यानी कि नागिन 3 को कर रही हूं,

लेकिन उन्होंने इस शो में अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह इस शो में एक नागिन के रूप में दिखाई देंगी अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि यहां नागिन बेला का साथ देगी या बेला के खिलाफ होगी वैसे बेला इन दिनों चारों तरफ से दुश्मनों से घिरी हुई है | आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आप रूपाली प्रकाश को नागिन 3 में देखने के लिए कितने ज्यादा उत्सुक हैं ????

Share this post on :  


#BreakingNews जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा starrrer बेपनाह बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने वाला है


Related Posts