नागिन 3 ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड | जी हां दोस्तों नागिन 3 के सामने, नागिन 1 व नागिन 2 भी कमजोर पड़ गए | बेला और माहिर की बेमिसाल जोड़ी ने नागिन 1 और नागिन 2 को बेबस कर दिया , वह कैसे तो चलिए हम आपको आज के इस खास रिपोर्ट में बताएंगे आपको
दरअसल नागिन के पहले सीजन की शुरूआत हुई | तो पहला सीजन 8 महीने तक चला था| नागिन 1 टीवी शो 1 नवंबर 2015 को शुरू हुआ था | और 5 जून 2016 को खत्म हुआ था | इसके पहले सीजन ने दर्शकों को जो दीवाना बनाया | वह काबिले तारीफ था | वही हम नागिन के दूसरे सीजन की बात करें तो दूसरा सीजन 9 महीने तक चला था | और उसके दूसरे सीजन की शुरूआत 8 अक्टूबर 2016 से शुरू हुई थी| और 25 जून 2017 को खत्म हुआ |
लेकिन दोस्तों नागीन के तीसरे सीजन की कहानी एक नया रिकॉर्ड कायम करने में पूरी तरह से सफल रहा है| नागिन के पहले और दूसरे सीजन के रिकॉर्ड को तोड़कर हमारा मतलब है | इसके तीसरे को लगभग- लगभग एक साल तक दिखाया जाएगा |और हमने कुछ रिपोर्ट पहले ही बताया था| कि नागिन 3 की कहानी के अंत में होगा यानि कि इसकी कहानी को 11 महीने तक खींचा जाएगा |
हम आप सभी को दिलचस्प यह बात बता दे इसकी कहानी में ऐन वक्त में, वक्त की नजाकत को देखकर कहानी के slot में तब्दीली की गई है | बेला और माहिर की प्यार भरी सौगात , अधूरी प्यासी रातें | इनके बीच होने वाली मिलन की रात है | और इसके साथ साथ इस की कहानी में माहिर के राज का आगाज भी होने वाला है | कहानी के आने वाले एपिसोड में जिसे बहुत ही जल्द कहानी में कहानी के आने वाले दिनों में देखने वाले हैं |