माहिर सहगल का शोध प्रतिशोध देखने को मिलने वाला है नागिन 3 की कहानी में |जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने अब आप सभी फैंस तैयार हो जाइए नागिन 3 की कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट, माहिर का प्रतिशोध देखने के लिए |
इन दिनों नागिन 3 की कहानी में सुमित्रा सहगल, बेला की कमजोरी और मजबूरी यानी माहिर सहगल का भरपूर फायदा उठाते हुए नागरानी बेला पर वार करे जा रही है | लेकिन सुमित्रा लालच के आगोश और लालच के लाल सागर में इतनी लीन हो गई है कि वह एक बात भूल गई है | कि लालच का फल हमेशा बुरा होता है | खट्टा होता है | लेकिन हम आप सभी फैंस को बता देना चाहते हैं कि सुमित्रा सहगल का बुरा वक्त शुरू होने वाला है नागिन 3 की कहानी में | क्योंकि वक्त की नजाकत ने एक बार फिर अपनी करवटें बदल ली है | जी हां दोस्तों | माहिर सहगल का प्रतिशोध, नागरानी बेला के लिए वरदान साबित होने वाला है | जहां माहिर सहगल को भी अपनी मुंह बोली मां सुमित्रा सहगल की कड़वी व घिनौनी सच्चाई का पता लग जाएगा माहिर को पता चल जाएगा | कि इस सारी मौत के पीछे सुमित्रा सहगल का हाथ है | जो किसी खास मकसद के तहत सहगल हाउस में आई है |
फिर उसके बाद शुरू होगी एक नए इंतकाम एक नए प्रतिशोध की कहानी और यह प्रतिशोध माहिर का होगा| माहिर का प्रतिशोध इसकी कहानी की महफिल में क्या समा बांधता है है यह तो देखने वाली बात होगी | इतना दावे के साथ हम जरूर कह सकते हैं कि माहिर का प्रतिशोध ज्वालामुखी के अंगारे के जैसा है जिसके फटने से इसकी कहानी में दुश्मनों की सिर्फ और सिर्फ शामत आने वाली है |
इसकी कहानी मैं अब तक सुमित्रा सहगल बैटिंग कर रही थी या फिर कह सकते हैं कि बैटिंग कर रही है | लेकिन कहानी के आने वाले दिनों में माहिर सहगल बैटिंग करता हुआ नजर आएगा | और माहिर सहगल की बैटिंग देखने वाली होगी | क्योंकि नागिन 3 की कहानी क्रिकेट के मैदान यानी जंग के मैदान रूप ले लिया है | जहां पर अच्छाई की जीत, और बुराई की हार होगी |