सुमित्रा सहगल जानती है माहिर की सच्चाई | सुमित्रा, माहिर की सच्चाई से वाकिफ है जी हां दोस्तों सच्चाई जितनी सच्ची होती है, उतनी ही कड़वी और सच्चाई को पचा पाना हर किसी के बस में नहीं और ऐसा ही कुछ माहिर कि अतीत की सच्चाई से है, जो नागिन 3 की कहानी में नया मोड़ लेकर आने वाली है दोस्तों आप सभी का स्वागत है CrazyTvLife.com पर | इन दिनों नागिन 3 की कहानी में कई राज के खुलासे हो रहे हैं पहले था विक्रांत जिंदा है, उसके बाद आपको पता चला विक्रांत की मां भी है जो एक इच्छाधारी नागिन है और खास बात तो यह है कि विक्रांत की मां, सहगल हाउस के मेंबर है | लेकिन वह कौन है ? इसका भी पर्दा उठने वाला है| यह भी पढ़े Naagin 3 : धुंधली चित्र वाली नागिन का खुलासा
आज के रिपोर्ट में हम आपको माहिर के राज से पर्दा उठाने वाले हैं दरअसल माहिर सहगल, सुमित्रा सहगल का बेटा नहीं है | सुमित्रा , माहिर से अपना उल्लू सीधा कर रही है |
दरअसल आप सभी फैंस को अगर याद होगा तो नागिन सीजन 1 में रितिक नागमणि का रक्षक था और यामिनी , झूठ का फरेब फैलाकर रितिक को अपने बेटे की तरह पाल पोस रही थी | ठीक उसी प्रकार नागिन के तीसरे सीजन में सुमित्रा अपने झूठ के माया जाल में माहिर सहगल को फंसा ली है,क्योंकि माहिर सहगल नागमणि का सुरक्षा कवच होने के साथ-साथ नागमणि का रक्षक है | सुमित्रा नागमणि को पाने की चाह में माहिर को बेटा बना कर रखी हुई है | सुमित्रा , माहिर को पूरा बिजनेस की बागडोर उसके हाथ में दे दी है और सुमित्रा सहगल अच्छी तरह से जानती है कि माहिर सहगल की असली पहचान है क्या | कहानी के आने वाले एपिसोड में माहिर नागमणि का रक्षक बनता हुआ नजर आएगा यह भी पढ़े Naagin 3 : धुंधली चित्र वाली नागिन का खुलासा