सस्पेंस और ड्रामे से भरा सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन 3 की कहानी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है | बीते एपिसोड में हद तो तब पार हो गए जब पर्पल नागिन का खुलासा होते होते रह गया | एक बार फिर मेकर्स ने हमें चकमा दे दिया और हमें तो यही लगता है कि पर्पल नागिन का सस्पेंस बरकरार रखना चाहते हैं शो के मेकर्स और हमारे फैंस का इंतजार लंबा हो गया |
लेकिन बीते एपिसोड में जब नागरानी बेला उस पर्पल नागिन को अपना चेहरा दिखाने के लिए कहती है, तो वह इच्छाधारी नागिन अपना असली अवतार में बेला के सामने आ रही होती है ,लेकिन उसका चेहरा दिखाया नहीं जाता है | हम आपको बता दें कि वह कोई और नहीं बल्कि सुमित्रा है | जो नागिन अवतार में बेला के सामने आने वाली थी | क्या वो सुमित्रा ही है या फिर सुमित्रा के चेहरे में बहरूपिया है | लेकिन हमें शो के एक खास सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक वह सुमित्रा नहीं है , बल्कि सुमित सहगल के चेहरे में अपनी असली पहचान छुपाकर सुमित सहगल के चेहरे को ढाल बनाई है और वह कोई और नहीं बल्कि व्योम की मां हो सकती हैं ,जो अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए इच्छाधारी नागिन बनी है | वह मौत के बदले, मौत देने आई है और वह नागरानी बेला से अपने बेटे के मौत का बदला लेनेआई है |
वैसे देखा जाए तो हमें भी इस बात पर सच्चाई लगती है क्योंकि आने वाले एपिसोड में अमिता को जिंदा दिखाया गया है और अमिता बदले की आग में तड़प रहा है और वह कहती है सिर्फ नाग नागिन को ही आता है क्या रूप बदलना | अब मैं दिखाती हूं अपना असली रूप | अब यह देखना दिलचस्प होगा काफी शो के आने वाले एपिसोड में | अगर यह बात सच निकलती है तो कहानी के आने वाले एपिसोड को देखना काफी मजा आने वाला है