माहिर सहगल देगा अपनी पत्नी बेला को एक और मौका उसके प्यार को साबित करने का जी हां दोस्तों |
“ गलती नीम कि नहीं कि वह कड़वा है
खुदगर्जी तो रिश्तो की है, जिसे मीठा पसंद है| “
इन दिनों नागिन 3 की कहानी में बेला और माहिर के रिश्तो के बीच कड़वाहट आ गई है| लेकिन इनके प्यार की मिठास की खुशबू इसकी कहानी में खुशी की लहर लेकर आने वाली है व वेल दोस्तों तहे दिल से स्वागत है आप सभी फैंस का Crazy Tv Life पर |
जैसा कि आप सभी फैंस हाल फिलहाल के ट्रैक में देख ही रहे होंगे बेला और माहिर के रिश्तो में दरार पड़ गई है, दूरियां बढ़ गई है, वहीं दूसरी और माहिर बेला को पहचानने से इंकार कर दे रहा है | यानी माहिर की याददाश्त चली गई है माहिर सब कुछ भुला चुका है | लेकिन आप सभी फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि कहानी के आने वाले एपिसोड में धमाका होने वाला है | प्यार की नई सौगात आप सभी फैंस को देखने को मिल सकती है | जहां बेला और माहिर का प्यार एक बार फिर से परवान चढ़ता हुआ नजर आएगा और यह ट्विस्ट कहानी में चार चांद लगाएगा | आप सभी फैंस के दिलों को बाग- बाग करेगा | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : खुलेगा माहिर सहगल के दर्दनाक अतीत की दास्तां |
क्योंकि सच्चाई और ईमानदारी का रास्ता कठिन जरूर होता है | लेकिन यही रिश्तो में भरोसा पैदा करता है, विश्वास पैदा करता है | मामला चाहे इश्क का हो, या आपसी रिश्तो का, किसी ना किसी रूप में झूठ हर जगह होता है, झूठ भरोसा टूटता है, रिश्ते टूटते हैं दो दिल बिखरते हैं |
लेकिन कमबख्त | दुनिया वाले यह क्यों नहीं समझते झूठ उन्हीं से कहा जाता है, जो दिल के करीब होते हैं और उनकी फितरत में नहीं होता झूठ बोलना, पर कुछ हालात ही ऐसे होते हैं जहां झूठ का सहारा मजबूरन लेना पड़ता है जहां नागरानी बेला ना चाहते हुए भी, मजबूरी में अपने प्यार वह पति माहिर से झूठ बोलती रही | माहिर को धोखे में रखती रही | धोखा देती रही |लेकिन बेला की झूठ में भी माहिर के लिए सच्चा प्यार झलकता है |
कहानी के आने वाले एपिसोड में दो दिलों का मिलन देखने को मिलने वाला है | बेला और माहिर के बीच प्यार के एक नए सिरे से शुरुआत होने वाली है | जहां आप देखेंगे की माहिर सहगल अपनी पत्नी बेला को एक और मौका देगा | अपने प्यार को साबित करने का | अपने प्यार को पाने का |जहां नागरानी बेला माहिर के दिए गए मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चौका मारेगी | हमारा मतलब है माहिर का दिल पूरी तरह से जीत लेगी | यह भी पढ़े NAAGIN 3 : खुलेगा माहिर सहगल के दर्दनाक अतीत की दास्तां |