नागरानी बेला की वापसी हो रही है | नागिन सीजन 4 में एक नई कहानी के साथ, एक नई भूमिका के साथ| स्वागत, स्वागत, स्वागत आप सभी फैंस का क्रेजी टीवी life पर |
जैसा कि आप सभी फैंस देख ही रहे होंगे| कि नागरानी बेला, नागिन 3 की कहानी में अपनी चतुराई भरी चाल और सूझबूझ से हर मुश्किल काम को आसान बना रही है| और बेला के द्वारा किया गया इंसाफ और न्याय लकीर के फकीर साबित हो रहा है |
क्योंकि बेला नागलोक की नाग रानी है और बेला का फैसला सराखो पर | लेकिन दोस्तों हर रास्तों की डगर आसान नहीं होती| कई दफा मुश्किल भरे हालातों का सामना करना पड़ता है अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है और ऐसा ही कुछ बेला के नागरानी बनने के बाद, बेला को, परेशानियों, चुनौतियां और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा| लेकिन बेला भी बेला है| हार मानना बेला की फितरत नहीं| बल्कि दुश्मनों को सबक सिखाना और मुंह तोड़ जवाब देना बेला की फितरत है| खैर यह तो रहा नागिन 3 के बारे में|
लेकिन दोस्तों नागिन 4 की शुरुआत भी नागरानी बेला से होगी और इसके चौथे सीजन में भी नागरानी बेला का किरदार अहम होगा | क्योंकि हमें मिली जानकारी के मुताबिक नागिन बेला के किरदार को ज्यादा पावरफुल और उम्दा तरीकों से गड़ा जा रहा है| और सूत्रों के हवाले से हमें ,यह भी खबरें मिली है की बेला के अलावा इसके चौथे सीजन में एक और नागिन का, नगीना अवतार देखने को मिलने वाला है| अब इस के चौथे सीजन में, नागरानी बेला शुरुआत कैसे होती है | यह तो देखने वाली बात होगी| और सबसे दिलचस्प बात तो यह होगी| देखने वाली क्या बेला के साथ- साथ, माहिर सहगल की भी इसके चौथे सीजन में एंट्री होगी| या नहीं होगी|
क्योंकि दोस्तों यह तो एकता कपूर का टीवी शो है और एकता ना जाने कब, कैसे ,कहां कहानी के प्लॉट में फेरबदल कर दे| कोई कह नहीं सकता|
लेकिन दोस्तों हम तो दुआ यही करेंगे कि| इस के चौथे सीजन में भी, बेला और माहिर की जोड़ी दिखाई दे |आप फैंस का इस विषय पर क्या कहना है प्लीज हमें अपने कमेंट के जरिए जरूर बताएं |