हर बार की तरह इस बार भी पद्मश्री विजेताओं का नाम घोषित किया गया है पद्मश्री अवार्ड अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कलाकारों को उनके कार्य के लिए दिया जाता है एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से रवीना टंडन और एम एम किरवानी पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है रवि टंडन को पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद अपनी खुशी और आभार जताया,रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लेकर सभी लोगों शुक्रिया अदा किया है रवीना टंडन ने उनके द्वारा किए गई काम की कदर करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को धन्यवाद किया है
रवीना टंडन इस अवार्ड के लिए शुक्रिया अदा करते हुए पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया , रवीना टंडन ने अपने पोस्ट में लिखा सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं ..धन्यवाद, भारत सरकार मेरे काम और योगदान ,मेरे जुनून और उत्साह सिनिमा और कला को स्वीकार करने के लिए ,जिसे ने मुझे ना केवल, फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि इससे पहले भी काम करने का मुझे मौका दिया मैं इसका श्रेय अपने पिता को देती हूं,साथ ही साथ आपको बताते चलते हैं कि रवीना टंडन के साथ म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरवानी को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया एमएम किरवानी आर आर आर मूवी मैं म्यूजिक डायरेक्टर के तार पर काम कर चुके हैं