रजनी  औरअक्षय  की फिल्म 2.0 ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड   सर पकड़ कर बैठेंगे | Salman, SRK,Aamir - Daily Timess

रजनी औरअक्षय की फिल्म 2.0 ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड सर पकड़ कर बैठेंगे | Salman, SRK,Aamir

 रजनीकांत  और अक्षय कुमार  की फिल्म 2.0 जब से रिलीज हुई है तभी से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड पर टूटती जा रही है…..  यह फिल्म खिलाड़ी अक्षय कुमार के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म पढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है…  वहीं  लीजिए 2.0  और महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है..  इस मामले में भले ही 2.0 बाहुबली 2 के आगे   पिछड़ गई हो , लेकिन अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ने khans को पूरी तरह से हरा दिया है..  फिल्म ने अपने पहले ही दिन देशभर में ग्रास  80 करोड रुपए की कमाई की है….  पहले  दिन इतना धमाकेदार आंकड़ा दर्ज करने वाली फिल्म 2.0 अब  भारतीय सिनेमा की दूसरी  सबसे बड़ी हो चुकी है


 फिल्म 2.0 के शुरुआती आंकड़े  बेहद उत्साहजनक है  रजनीकांत के   फैंस दक्षिण भारत में उनकी फिल्म को धमाकेदार शुरुआत तो  दी ही    डब फिल्म के लिहाज से उत्तर भारत में भी फिल्म का बिजनेस अच्छा रहा कोई हॉलीडे और त्योहार के नहीं होने के बावजूद फिल्म को इस तरह का रिएक्शन मिला  यह   गौर करने वाली बात है
 दोस्तों हम आपको  बताते हैं| कि

भारतीय सिनेमा की 5 बड़ी ओपनिंग  पूरी लिस्ट |
1. बाहुबली 2 154.89  करोड रुपए  कमाई
2. फिल्म 2.2 80 करोड रुपए 
3. डैक्स ऑफ हिंदुस्तान 63.50  करोड़ रुपए
4 .प्रेम रतन धन पायो 550.3  करोड़ रुपए 

5. कबाली 53.96  करोड रुपए 


Well दोस्तों रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0  ने khans की धूल चटा दी है आपको बता दें कि फिल्म 2.0 को  फैन के द्वारा बहुत  ज्यादा  रिपास मिल रहा है  जितने भी पूछने पर फिल्म की तारीफ पे तारीफ करने   से थक रहा है  शंकर के डायरेक्शन में बनी  फिल्म इस साल  की सबसे   महंगी  फिल्मों में से एक है  ऐसे में  फिल्म का बजट   530 करोड़ का बताया जा है|  साथ ही दुनिया भर में लगभग 10,000 स्क्रीनों में रिलीज किया गया है |

well देखना तो  यह दिलचस्प रहेगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कौन सा बड़ा धमाका करती है
वैसे आपको क्या लगता है फिल्म 2.0 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी या नहीं हमें कमेंट बॉक्स  मे जरूर बताएं |  

Share this post on :  


Naagin 3 : जूही बनेगी नई नागरानी , अब कैसे बचाएगी बेला,जूही से अपने नागलोक को

रजनीकांत और अक्षय कुमार फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर अब तक यानी पांचवें दिन में कितने करोड़ रुपए कमाए |


Related Posts