फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन में पहले 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 97.25 करोड़ की कमाई थी| रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार यानी 29 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से जो रफ्तार पकड़ी वो अब तक जारी है। कोई हॉलीडे और त्योहार के नहीं होने के बावजूद फिल्म को इस तरह का रिएक्शन मिला ये गौर करने वाली बात है।
पांचवें दिन के कलेक्शन को मिलाकर हिंदी वर्जन फिल्म ने 111. 25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है| शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 के वीएफएक्स और ग्राफिक्स पर बहुत काम किया गया है। फिल्म का बजट 540 करोड़ रुपये है। साथ ही फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। यह भी पढ़ेरजनी औरअक्षय की फिल्म 2.0 ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड सर पकड़ कर बैठेंगे | Salman, SRK,Aamir
पहले दिन या फिल्में हिंदी वर्जन में 20.25 करो रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 19 करोड़ के कमा सकी फिल्म 2.0 फैंटास्टिक बीस्ट, राल्फ ब्रेक्स द इन्टरनेट, द ग्रिंच और वेनम जैसी सुपर हिट हॉलीवुड मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है और कमाई के मामले में नंबर वन बन गई है।किसी भारतीय फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी बात है रमेश बाला के टि्वटर के मुताबिक फिल्म ने 4 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 298 करोड़ और ओवरसीज 105 की कमाई की कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिन में 403 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है
हिंदी वर्जन की कमाई को देखें तो फिल्म 2.0 5वें दिन के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ये इस साल आई आई 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है। रमेश बाला ने लिखा है- "फिल्म की पांच दिन की कमाई, गुरुवार 20.25 करोड़, शुक्रवार 18 करोड़, शनिवार 25 करोड़, रविवार 34 करोड़ और सोमवार को 14 करोड़ हुई है। इस तरह पांच दिन में 111.25 करोड़ की कमाई की है।"
फिल्म ने पहले दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह सिर्फ भारत में हुआ। 2.0 ने केवल चेन्नई में दूसरे दिन में ही करीब 5 करोड़ कलेक्शन किया। इसी दिन हिंदी वर्जन ने भी 21 करोड़ की कमाई की। यूके में फिल्म ने पहले वीकेंड में 4.54 करोड़ की कमाई की है। ओवरसीज कलेक्शन को देखें तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। बता दें दुनिया भर से कमाई का आंकड़ा आने के बाद फिल्म के सारे वर्जन्स ने ओपनिंग डे ही 100 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली थी। यह भी पढ़े रजनी औरअक्षय की फिल्म 2.0 ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड सर पकड़ कर बैठेंगे | Salman, SRK,Aamir