साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है - Daily Timess

साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है

​​​​​​​साल 2018 अब खत्म होने को है और यह साल टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बेहद खास वह यादगार रहा और इस साल 2018 में एक से बढ़कर एक टीवी शो देखने को मिले औरइस टीवी शो में चार चांद लगाने के पीछे टीवी एक्टर का बहुत बड़ा हाथ रहा तो चलिए आज के खास रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि साल 2018 में टेलीविजन के टॉप टेन बेस्ट Male Actor के बारे में , जो 2018 में पूरी तरह से छाए रहे और अपना दबदबा कायम रखा तो चलिए शुरू करते हैं यह भी पढ़े  साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|

अर्जुन बिजलानी:

 यह भी पढ़े:

 दसवें नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अर्जुन कलर्स टीवी के पॉपुलर टीवी शो “इश्क में मर जावा“  में दिखाई देते हैं 

शक्ति अरोड़ा : 

​​​​​​​

नंबर 9 की पोजीशन पर आते हैं शक्ति अरोड़ा , शक्ति कलर्स टीवी के शो “सिलसिला बदलते रिश्तो का” में दिखाई दे रहे हैं , शक्ति अपने Dashing  लुक से फैंस की दिलों को घायल ही कर रहे हैं | 

शब्बीर अहलूवालिया :

 आठवें नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया , इनकी popularity का आलम हमेशा से ही सातवें आसमान पर रहता है , शब्बीर ज़ी टीवी के पॉपुलर शो “कुमकुम भाग्य” में अभी के किरदार में दिखाई देते हैं

 मोहसीन खान : 

​​​​​​​

सातवें नंबर की पोजीशन पर आते हैं टीवी एक्टर मोहसीन खान अपने चार्मिंग लोक से हमेशा चर्चाओं में रहते है , मोहसिन खान स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो  “ये रिश्ता क्या कहलाता है” मैं कार्तिक के किरदार में दिखाई देते हैं | 

 नकुल मेहता 

छठ के नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर नकुल मेहता इन जनाब की Female फैन फॉलोइंग की कोई कमी नहीं है , नकुल इन दिनों Star Plus के पॉपुलर टीवी शो “इश्कबाज” में नजर आ रहे हैं |

दिलीप जोशी 

नंबर 5 की पोजीशन पर आते हैं टीवी Actor दिलीप जोशी इन जनाब को भला कौन नहीं पहचानता हो , इन जनाब की तो बात ही निराली है , जो इन्हें अपने आप में ही बेस्ट बनाती ह , दिलीप जोशी Sab Tv  के पॉपुलर शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा में” जेठालाल के किरदार में नजर आते हैं |

शरद मल्होत्रा 

नंबर 4 की पोजीशन पर आते हैं टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा , शरद मल्होत्रा टीवी जगत के नामचीन चेहरों में से एक है , शरद इन दिनों स्टार भारत की टीवी शो “मुस्कान” में नजर आ रहे हैं इससे पहले शरद Colors tv के Popular शो “कसम तेरी प्यार की” में दिखाई दिया करते थे |

जैन इमाम 

नंबर 3 की पोजीशन पर आते हैं टीवी एक्टर जैन इमाम , जैन Youth Icon के नाम से जाने जाते हैं , जैन इमाम टीवी शो नामकरण से अपना नाम का परचम लहरा दिया |

हर्षद चोपड़ा :

दूसरे नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा ,  हर्षद कलर्स टीवी के शो “बेपनाह” में नजर आते हैं इनके तारीख में तो मानो शब्द ही कम पड़ जाए ,यह टीवी के बेहतरीन अभिनेता में से एक हैं |

पर्ल वी पूरी 

​​​​​​​ 

हमारे Countdown में नंबर 1 का किताब को हासिल किया है टीवी Actor Pearl V puri , अपने डेशिंग मासूमियत भरी आंखों से फैंस के दिल और दिमाग  में राज कर रहे हैं Pearl , कलर्स टीवी के सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन 3 में माहिर सहगल के किरदार में नजर आ रहे हैं इन दिनों | यह भी पढ़े:साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है

Share this post on :  


Ekta Kapoor का Daayan : जानिए कौन कौन से कलाकार डायन में नजर आएंगे

Sanaya Irani Or Drashti Dhami में से कोई एक नज़र आ सकती है “इश्कबाज" में


Related Posts