सलमान खान बहन अर्पिता के घर पाहुचे गणपति पूजा के लिए - Daily Timess

सलमान खान बहन अर्पिता के घर पाहुचे गणपति पूजा के लिए

 सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन भी अपने घर में गणपति बाबा की स्थापना कर रही है और इसी पूजा में सलमान खान अपनी छोटी बहन के घर पर स्पॉट हुई वाह सफेद शर्ट और डेनिम जींस में  कमाल लग रहे थे सलमान के अलावा वहा  बहुत से सेलिब्रेट  पहुंचे सबसे पहले वहा रितेश देशमुख और उनकी खूबसुरत पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ  पहुंचे सलमान की छोटी बहन के घर में  पहले दिन ही अरबाज़ खाना सोहेल खा और उनकी बहन अलवीरा भी थी अर्पिता के घर पूजा में विक्की कोशल और कैटरीना कैफ भी पहुंचे  कैटरीना कैफ का लुक  बहुत  कमाल लग रहा था


  31 अगस्त को  पुरे  भारत देश में  गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है तो सलमान की बहन ने भी अपने घर गणपति बप्पा की स्तापना की   अर्पिता के घर सलमान की  खान  पहुंचे और उनसे पहले  उनकी पूरी फैमिली अर्पिता के घर पर स्पॉट हुई थी सलमान खान ने अंदर जाने से पहले पोज दिया
 
 सलमान खान  हल्ही में अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी का जान  का लुक पोस्ट किया है फिल्म का नाम पहले कभी दीवाली कभी ईद रखा गया था पर बाद में इसे बदलने के लिए बदलकर  किसी का भाई किसी का जान रख दिया गया है सलमान अपने बदले इस लुक के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए है इन सब के बिच सलमान  खान गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने अपनी छोटी बहन के घर पाहुचे

Share this post on :  


रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने किया 67थ फिल्मफेयर अवार्ड होस्ट

शारुख खान ने गणेश चतुर्थी पर बप्पा का अपने घर में आपका स्वागत है किया


Related Posts