सलमान खान की न्यू फिल्म के टाइटल हुआ अनाउंस,फिल्म का नाम है किसी का भाई किसी का जान, यह एक्शन कॉमेडी मूवी है इस मूवी को फरहाद समझी डायरेक्ट कर रही हैं और खुद सलमान खान और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट मूवी को प्रोड्यूस कर रही हैं मूवी मैं सलमान खान ,पूजा हेगड़े,वेंकटेश डग्गुबाती,जगपति बाबू ,शहनाज कौर गिल ,सिद्धार्थ निगम, जैसी गिल,रोफिक खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे ,यह मूवी तमिल मूवी वीरम की रीमेक है जो की साल 2014 रिलीज हुआ थी सूत्रों के अनुसार यह मूवी 30 December 2022 को रिलीज होगी
टीजर देख ने के लिए नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करे
https://www.youtube.com/watch?v=flXhA8DOi84
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रोमो आउट हो गया है इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर सलमान खान को जमकर ट्रोल किया है फेन्स ने ये तक बोला की भाई की मूवी रिलीज़ होने से पहले की फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ऑफिसियल टाइटल प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है और इस फिल्म का हस्तेग बनाया है और अपने को एक्टर्स को वैंकटेश ,पूजा हेगड़े जस्सी गिल ,सहनाज गिल पलक तिवारी को टैग किया है
सलमान के लुक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में आउट हो गया था इस फिल्म में सलमान बड़े बालों में नजर आएँगे इस फिल्म का नाम पहले कभी ईद कभी दीवली रखा गया था पर इस फोल्म पर कोई विवाद न हो करके किसी भाई किसी का भाई किसी का जान रख दिया है
सलमकन खान के इस फिल्म के टाइटल को प्रशंसक बिलकुल ही पसंद नही कर रहे है किसी फैन ने ये तक बोल दिया की भाई जान की फिल्म आने से पहले ही फ्लॉप होते हुए नजर आ रही जा आ रही है