Sanaya Irani Or Drashti Dhami में से कोई एक नज़र आ सकती है “इश्कबाज

Sanaya Irani Or Drashti Dhami में से कोई एक नज़र आ सकती है “इश्कबाज" में

स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो “इश्कबाज” इन दिनों काफी सुर्खियों में है और इसकी मुख्य वजह है बहुत ही जल्द  इस शो मे एक बहुत बड़ा Leap का आना है ,जिसके बाद शो की Lead एक्ट्रेस सुरभी चंदना इस शो में नजर नहीं आएगी | 
                            सुरभि के  इस शो को छोड़ने के पीछे कहा जा रहा है कि शो की कहानी लीप के बाद पूरी तरह से बदल जाएगी जिससे सुरभि बिल्कुल खुश नहीं थी ,ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुरभि के साथ साथ  शो के मेन मेल लीड यानी एक्टर नकुल मेहता भी इस शो को छोड़ने वाले हैं | नकुल  इस शो को छोड़ने जा रहे हैं या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है लेकिन इतना है कि सुरभि इस शो को आगे continue नहीं कर रही है | अब शो के मेकर्स सुरभि के Replacement के लिए नई Popular  चेहरे की तलाश में है | शो के मेकर्स शो में Main Female लीड के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सनाया ईरानी और दृष्टि धामी में से किसी एक को लेना चाहते हैं और इसीलिए मेकर्स उनसे लगातार बातचीत भी कर रहे हैं | सब कुछ सही रहा एक्ट्रेस सनाया ईरानी और दृष्टि धामी में से कोई एक एक्ट्रेस Tv शो “इश्कबाज” में मुख्य किरदार निभाते हुए  नजर आ सकती हैं |

हम बात करें सनाया कि तो वह विक्रम भट्ट की फिल्म “घोस्ट” की शूटिंग कर रही है तो वहीं दृष्टि धामी हाल ही में अपने शो “सिलसिला बदलते रिश्तो का”  से बाहर निकली हैं 

Share this post on :  


साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है

इस दिन से शुरू होगा एकता kapoor का नया शो डायन


Related Posts