संजय दत्त एक बार फिर दिखाई देंगे विलन के रूप में - Daily Timess

संजय दत्त एक बार फिर दिखाई देंगे विलन के रूप में

बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार है जिन्होन बॉक्स ऑफिस पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनो किरदार निभाए है और इन दोनो किरदारो में दर्शको  ने दोनो को बहुत पसंद किया है जैसा शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनो सुपरस्टार को फेन्स  ने बहुत ही पसंद किया और  इस लिस्ट में एक और अभिनेता समिल हो गए हैं
 बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं उनकी फिल्म के लोग दीवाने हैं उनको भी आज कल लोग सकारात्मक और नकारात्मक दोन रोल में बहुत पसंद कर रहे हैं संजय दत्त को एक खलनायक के रूप में  बहुत पसंद किया जा रहा है उनकी फिल्म शमशेरा  और पानीपत में  खलनायक के रूप में दिखाई दिए जिनमें लोगों ने बहुत पसंद किया

संजय दत्त केजीएफ के पार्ट 2 में खलनायक के रूप में तहलका मचा चुके हैं फिल्म में संजय दत्त ने अधीरा का किरदार  निभाया था जिससे दर्शको ने बहुत पसंद किया था अब खबर आ रही है की डायरेक्टर लोकेश कनागराज दत्त की फिल्म में संजय दत्त  दिखाई देंगे जो एक साउथ की फिल्म है 

यह भी खबर आया है की संजय दत्त ने फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस ली है और है फिल्म में हीरो के रोल में साउथ के जाने माने अभिनेता थलपति विजय होंगे जो एक गैंगस्टर के किरदार में  नज़र आएंगे

Share this post on :  


आर्यन मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र ने विदेशों में भी अपना जलवा दिखाया

फजल अली और ऋचा चड्ढा ने की शादी की तारीख की अनाउंसमेंट


Related Posts