मणिरत्नम का ड्रीम फिल्म पोन्नियन सेल्वन यानी PS-1 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है यह बहुत बड़े बजट की फिल्म है इस फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में इस्तिह इंडोर स्टेडियम के इवेंट में लॉन्च किया गया
PS-1 एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है फिल्म में दक्षिण शक्तिशाली चोल राज वंश के संघर्ष की कहानी दिखी गया है जो की क्लिक के नावेल पोन्नियन सेलवन पर आधारित है फिल्म का ट्रेलर हिंदी सहित पाच भाषा में रिलीज हुआ है यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी
ट्रेलर देख ने के लिए नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करे
https://www.youtube.com/watch?v=0wiSMPJ64uA
PS1 के हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड के दिग्ज अभिनेता अनिल कपूर ने आवाज दी है वही दक्षिण भाषा में आवाज कमल हसन राणा दग्गूबटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और जयंत काइकिनी ने अपनी आवाजें दी हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम समेत दक्षिण भारतीय सिनेमा के काई सुपरस्टार अहम भूमिका में नजर आएंगे फिल्म में ऐश्वर्या नंदनी के किरदार में नजर आएंगी और विक्रम वंत्यथेवन और कार्ति कुंडवई की भूमिका में नजर आएंगे और जयराम रवि सरथकुमार ,प्रभु ,आश्विन ककुमान प्रमुख किरदार में नजर आएंगे
PS1 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर वायरल हो रहा है देखते- देखते ट्रेलर को हजारो व्यू हासिल कर चूका हैं फिल्म के ट्रेलर में जबर्दस्त ग्राफिक का कमाल दिख रहा है