साउथ इंडस्ट्री इस साल लगातार हिट फिल्में दे रही है हालही में साऊथ की फिल्म कार्तिकय 2 जो की बॉक्सऑफिस में शानदार प्रदर्सन किया है इस फिल्म को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है कार्तिकेय 2साऊथ वो फिल्म बन गयी है जिसने हिंदी वर्ज़न में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है कार्तिकय 2 ने सिर्फ 20 दिनों में बॉक्सऑफिस पर जो बिजनेस किया है सब उसे देखते रह गए, किसी ने ये सोचा तक नही था की ये फिल्म अपने पहले ही दिन में इतना कमायेगी, इस फिल्म को बॉलीवुड की लगतार फिल्म फ्लॉप होने का भी फायदा मिला है
कार्तिकेय 2 और हिंदी फिल्म के सुपरस्टार अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन एक ही वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी पर अक्षय कुमार की फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही और उनकी फिल्म इस फिल्म के सामने बोक्स ऑफिस में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई इस फिल्म ने पहले शनिवार को सिर्फ सात लाख रुपये की ओपनिंग ली थी और अब बीस दिनों बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 26.23 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई लगभग 371 गुना हो चुकी है।
कार्तिकेय 2 के कलेक्शंस पहले हफ्ते में फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.54 करोड़ जमा किये। वहीं, तीसरे हफ्ते में 6.94 करोड़ का कलेक्शन हुआ
कार्तिकेय 2 फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में चल रही है इस फिल्म को दर्शक अभी भी देख रहे है जहां की लाल सिंह चढा रक्षाबन्धन और लाइगर जैसी फिल्म सिनेमाघर से बुरी तरह पीटकर उतर चुकी है पर सिनेमाघर के मालिकों ने कार्तिकेय 2को अभी तक स्क्रीन दे रखा है
इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 82 लाख और शनिवार को 1.65करोड़ और रविवार 1.77 करोड की और उसके बाद सोमवार को 68 लाख मंगलवार को 63 लाख रुपए कमाए बुधवार को 85 लाख और फिर गुरुवार को 54 लाख की कमाई की फिर भी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर अभी तक चल रही है और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गयी है