बॉलीवुड अभी सुशांत सिंह के मर्डर केस से बाहर निकला ही था की उसके सामने तुनिशा शर्मा का सुसाइड केस हो गया है पूरी इंडस्ट्री सदमे में है कि ऐसी उनहर एक्ट्रेस ने कठोर कदम कैसे लिया ,इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज इस सुसाइड को लेकर अपनी राय दे रहे हैं कई लोगों इसे लव जिहाद का नाम दे रहे हैं तो कई लोग इसे सोची समझी साजिश कह रहे हैं इसी सिलसिले में मुकेश खन्ना ने अपने राय देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू देते हुए कहा
हर तरफ लोग तुनीषा शर्मा की मौत पर दुख जता रहे वही मुकेश खन्ना ने इस तरह की घटनाओं के लिए पैरंट्स को कसूरवार ठहराया उन्होंने कहा लड़कियां इमोशनल होती है कम उम्र की लड़कियां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित हो जाती है इस तरह के हर किस्से में कोई ना कोई बॉयफ्रेंड जरूर मिलता है जिस पर वह लड़की डिपेंड करती है और फिर वह उस लड़की को धोखा दे देता है जिससे उसका दिल टूट जाता है और वह बहुत जल्दी हार मान जाती है
तुनिष शर्मा सुसाइड केस में भी कुछ इस तरह ही हुआ, अभी तुनिष शर्मा का बॉयफ्रेंड पकड़ा गया है जिसे जेल भेज दिया गया है पर उस समय अगर कोई दोस्त या परिवार का सदस्य मौजूद होता, तो तुनीष की जान नहीं जाती वह आज हमारे साथ होते, वहा एक बार बताती की ऐसे करने जा रही है तू सामने वाला सवाल करता वह रोती रोने से भड़ास निकल जाती है माता-पिता अपने लड़कियों को इंडस्ट्री में भेज देते हैं लेकिन उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए माता-पिता को अपने बच्चों से मिलते रहना चाहिए, इसके साथ ही उनका दोस्त बनाना चाहिए और उनका हालचाल लेते रहना चाहिए ,ताकि वो अपने अंदर की फीलिंग को आप से शेयर कर सके और अपना मन हल्का कर सके