साऊथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है विजय सेतुपति की लोकप्रियता को देखते हुए हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है पर इन दिनों विजय सेतुपति चर्चा का विषय बने हुए है खबरों की माने तो शारूख खान की आने वाली फिल्म जवान के साथ ही विजय सेतुपति बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले है जिसके लिए विजय सेतुपति को मेकर्स ने मुंहमांगी रकम ऑफर की है दरसल विजय सेतुपति को इस फिल्म के लिए 15करोड ऑफर किया गया था लेकिन उनकी फिल्म विक्रम की सफलता के बाद उन्हों ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिसके कारण जवन के मेकर्स ने उनको 21 करोड़ ऑफर किया है जिस को विजय सेतुपति ने स्वीकार किया है फिल्म विक्रम में विजय सेतुपति ने विलन का रोल प्ले किया था जो दर्शको को बहुत पसंद आया था दरसल फिल्म जवान के लिए विजय सेतुपति ने बहुत फिल्म के लिए इंकार किया है
जवान की स्टार कास्टिंगविजय सेतुपति और शारुख खान को एक साथ ऑनस्क्रीन में देखना बहुत हो दिलचसप होगा शाहरुख की जवान फिल्म का निर्देशन साऊथ के निर्देशक एटली कुमार कर रहे है इस फिल्म में विजय सेतुपति और शारुख खान के अलावा नैनतारा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। खरबो के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फिल्म से मे दीपिका पादुकोड़ का कैमियो होगा शाहरुख खान के पास इस फिल्म के अलवा और दो फिल्मे है पठान और ढंकी जैसे फिल्मे है पठान अगले साल रिलीज़ होने ले लिए एकदम तैयार है