Sahrukh khanकी जवन के लिए विजय सेतुपति  ने मांगी मुंहमांगी रकम  - Daily Timess

Sahrukh khanकी जवन के लिए विजय सेतुपति ने मांगी मुंहमांगी रकम

साऊथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है विजय सेतुपति की लोकप्रियता को देखते हुए हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है पर इन दिनों विजय सेतुपति चर्चा का विषय बने हुए है खबरों की माने तो शारूख खान की आने वाली फिल्म जवान  के साथ ही विजय सेतुपति बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले है जिसके लिए विजय सेतुपति को मेकर्स ने मुंहमांगी रकम ऑफर की है दरसल विजय सेतुपति  को इस  फिल्म के लिए 15करोड ऑफर किया गया था  लेकिन उनकी फिल्म विक्रम की सफलता के बाद उन्हों ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिसके कारण जवन के मेकर्स ने उनको 21 करोड़ ऑफर किया है जिस को विजय सेतुपति ने स्वीकार किया है फिल्म विक्रम में विजय सेतुपति ने विलन का रोल प्ले किया था जो दर्शको को बहुत पसंद आया था दरसल फिल्म जवान के लिए विजय सेतुपति ने बहुत  फिल्म के लिए इंकार किया है 

जवान की स्टार कास्टिंग

विजय सेतुपति और शारुख खान को एक साथ ऑनस्क्रीन में देखना बहुत हो दिलचसप होगा शाहरुख की जवान फिल्म का निर्देशन  साऊथ के निर्देशक एटली कुमार कर रहे है इस फिल्म में विजय सेतुपति और शारुख खान के अलावा नैनतारा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। खरबो के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फिल्म से मे दीपिका पादुकोड़ का कैमियो होगा शाहरुख खान के पास इस फिल्म के अलवा और दो फिल्मे है पठान और ढंकी जैसे फिल्मे है पठान अगले साल रिलीज़ होने ले लिए एकदम तैयार है​​​​​​​​​​​​​​
Share this post on :  


ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई आलिया भट्ट की गंगूबाई? RRR और द कश्मीर फाइल्स से होगा मुकाबला

रणवीर सिंह से न्यूड फोटोशूट के मामले में हुई पुछ पूछत


Related Posts